करेंट लगने से युवक की मौतृ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजेपुर में अमृतपुर रोड पर कंप्यूटर व मोबाइल रिपेयर की दुकान रखे विजय पाल सोमवंशी की मंगलवार को करेंट लगने से मौत हो गयी।

विकासखंड के ही ग्राम जगतपुर निवासी 28   वर्षीय विजय पाल पुत्र यदुनाथ सिंह मंगलवार को दुकान पर कुछ कार्य  कर रहे थे। अचानक करेंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गये। गंभीर हालत में उनहें आवासविकास स्थित एक नर्सिंग होम में दिखाया गया। परंतु प्राथमिक उपचार के दोरान ही उनको मृत घोषित कर दिया गया।