फर्रुखाबाद: बीएसए की ओर से जारी परिषदीय शिक्षकों की स्थानांतरण, समायोजन सूची में गड़बड़ियों के आरोप लगा रहे शिक्षक नेताओं ने मुख्य विकास अधिकारी से भेंट कर आदेश वापस लिए जाने की मांग की। असंतुष्ट शिक्षक नेताओं ने यहां तक कह डाला कि नियमविरुद्ध कये गये स्थानांतरण आदेश पर अध्यापक किसी भी हालत में कार्यमुक्त नहीं होंगे।
समायोजन स्थानांतरण सूची में अनियमितताओं के विरोध में सोमवार को शिक्षक भवन में बैठक कर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर यादव ने साथियों को बताया कि बीएसए ने संगठन को गुमराह किया, तीन अगस्त को बैठक बुलाई गयी है। श्री यादव ने बताया कि ट्राईसाइकिल पर चलने वाली प्रधानाध्यापिका रश्मि लता ने मोहम्मदाबाद केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय का विकल्प दिया था, पद खाली होने पर भी उन्हें न भेजकर दूसरे को भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालयवार रिक्त पदों की सूची चस्पा न करने व विकल्प न लेने से यह समायोजन ही अवैध है।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जोगराज सिंह आदि शिक्षक नेताओं ने मुख्य विकास अधिकारी सीके पांडेय से मिलकर तबादला व समायोजन में गड़बड़ी के मामले उठाए। उन्होंने बताया कि पूर्व माध्यमकि विद्यालय बहोरा कमालगंज से कला वर्ग के शिक्षक आदित्य कुमार को चौकी रघुनंदन विद्यालय में साइंस टीचर के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया, व उनके स्थान पर बहोरा में कला अध्यापक को भेज दिया गया।