बीएसए ने ही निकाल दी स्कूल चलो अभियान की हवा

Uncategorized

समायोजन से बंद हो गये डेढ़ दर्जन स्कूल,

फर्रुखाबाद: शिक्षकों के एक सप्ताह पूर्व ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में किये गये एकल शिक्षकों के स्थानांतरण से कायमगंज ब्लाक के प्रा. वि. शिवरई बरियार, कमालगंज के प्रा.वि. बलिया नगला, सरवरआलमपुर, मोहम्मदाबाद के प्रा.वि. बिहार एवं नगला उम्मेद बंद हो चुके हैं। अब समायोजन सूची जारी होने के बाद शमसाबाद के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर, कायमगंज के गौरखेड़ा, भटमई एवं हरकरनपुर, नवाबगंज का प्रा.वि. बलोखर सहित लगभग डेढ़ दर्जन प्राथमिक विद्यालय और बंद हो गये है।

कायमगंज विकास खंड के गौरखेड़ा प्राथमिक विद्यालय के दोनों सहायक अध्यापकों प्रीती यादव एवं अतुल अग्निहोत्री का स्थानांतरण गृह विकास क्षेत्र मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नगला बहादुर एवं प्राथमिक विद्यालय जरौनी में हो जाने से यह विद्यालय बंद हो गया है। पता चला है कि इन शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिये आवेदन किया था। कायमगंज के ही प्राथमिक विद्यालय हरकरनपुर की दोनों शिक्षिकाओं अनीता देवी व गरिमा गंगवार को पिछड़े ब्लाक कायमगंज से मुख्यालय के ब्लाक बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय दीनदयाल बाग एवं कुटरा में स्थानांतरित हो जाने से यह विद्यालय भी बंद हो गया है। प्रश्न यह भी है कि यह अनुरोध था या आदेश जिसे, नियम विरुद्ध होते हुए भी बीएसए को मानना आवश्यक था ? यदि किन्हीं कारणो से यह आवश्यक भी था तो छात्रों के भविष्य के मद्देनजर इन विद्यालय में किसी शिक्षक की तैनाती को आवश्यक क्यों नहीं समझा गया।

जैसा मुंह वैसा तमाचा………..

छात्र संख्या कम होने व प्रधानाध्यापक का पद न होने के कारण 25 प्रधानाध्यापकों का तो समायोजन किया गया, जिनमें मोहम्मदाबाद विकास खंड के प्रा.वि. बनपोई, नगला सुरजन, कमालगंज के इकडरिया, राजेपुर के भुड़रा, नवाबगंज के नगला टीन आदि जैसे कई एकल विद्यालय भी सम्मिलित हैं, जो अब शिक्षक विहीन हो रहे हैं। वहीं बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय गंगा दरवाजा व नगला गुड़ीला में कम छात्र संख्या के कारण प्रधानाध्यापक पद समाप्त कर दिये जोने के बावजूद इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को छुआ तक नहीं गया है। इन पर बीएसए की विशेष मेहरबानी अकारण नहीं प्रतीत होती है।

विद्यालय एक प्रधानाध्यापक दो, बीएसए का खेल

कमालगंज विकास खंड के प्राथमिक  विद्यालय कुतुबपुर बधार में प्राथमिक विद्यालय इकडरिया के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह एवं पूर्वमाध्यमिक विद्यालय बलीपुर की सरप्लस कला शिक्षिका रीता कुमारी दोनों को प्रधानाध्यापक बनाकर भेज दिया गया है। नवाबगंज विकास खंड के प्रा. वि. नगला मगार में प्रा० वि० नगला टीन के प्र.अ. अविनाश सिंह गंगवार एवं पू० मा० वि० सिरमौरा बांगर के सरप्लस शिक्षक राकेश कुमार दोनों को प्रधानाध्याक बना कर भेज दिया गया।  इसी प्रकार मोहम्मदाबाद के प्रा०वि० नगला बागरठौरा में प्रा०वि० नगला सुरजन के प्र.अ. मलिखान सिंह एवं पू०मा०वि० सकवाई की सरप्लस कला शिक्षिका वीना कुमारी दोनों को प्रधानाध्यापक बना दिया गया है। जाहिर इनमें से किसी एक का संशोधन होगा। अब शिक्षा विभाग में संशोधन कैसे होता है यह सब जानते हैं। यानी खेल रुका नहीं है जारी रहेगा।

इसी शिक्षासत्र में सेवानिवृत हो रहे शिक्षक को भी नहीं बख्शा….

विदित है कि पूर्वमाध्यमिक विद्यालय बीघामऊ मोहम्मदाबाद के प्रधानाध्यापक बाबूराम के लिये सेवा का यह अंतिम शिक्षासत्र है। उनको अपने गांव पखना से लगभग छह किलोमीटर दूर बीघामऊ जाने में कठिनाई होती थी। उन्होंने अपनी आयु को देखते हुए निकट के विद्यालय नीबकरोरी में स्थानांतरण का अनुरोध किया था। परंतु हाय रे बेदर्दी उनका स्थानांतरण पखना से लगभग १२ किलोमीटर दूर पूर्वमाध्यमिक विद्यालय अलावलपुर कर दिया गया है।