बीएसए ने समझौता ठुकराया: दो दर्जन प्रधानाध्यापक समायोजित

Uncategorized

फर्रुखाबाद, तीन दिन पूर्व परिषदीय अध्यापकों द्वारा किये गये प्रदर्शन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सीडीओ के सामने समझौता किया था कि समायोजन में प्राथमिक के प्रधानाध्यापकों को समायोजन में हटाया नहीं जायेगा। परंतु शनिवार को जारी समायोजन सूची में दो दर्जन विज्ञान की अर्हता रखने वाले प्राथमिक प्रधानाध्यापक सम्मिलित हैं। लगभग तीन सैकड़ा अध्यापकों की समायोजन सूची में हटे प्रधानाध्यापकों के स्थान पर तैनाती में भी खेल की चर्चा है।

विदित है कि विगत 27 जुलाई को परिषदीय अध्यापकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में हुई समझौता वार्ता के में बीएसए ने शिक्षकों को समायोजन के दौरान प्राथमिक के प्रधानाध्यापकों को शामिल न किये जाने का आश्वासन दिया था। परंतु शनिवार को जारी लगभग तीन सैकड़ा अध्यापकों की सूची में दो दर्जन प्राथमिक विद्यालयों के प्राधानाध्यापक सम्मिलित हैं। इनके स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के इतने ही आर्ट विषय के सहायक अध्यापकों को स्थानांतरित किया गया है।

JHS Art AT as HT PP (1)

JHS Art AT as HT PP (2)

JHS taechers transfer

PP teachers Samayojan 1

PP teachers Samayojan 2

PP teachers Samayojan 3

Vigyan Shikchhakon ka Samayojan 1

Vigyan Shikchhakon ka Samayojan 2

Vigyan Shikchhakon ka Samayojan 3

Vigyan Shikchhakon ka Samayojan 4

Vigyan Shikchhakon ka Samayojan 5

Vigyan Shikchhakon ka Samayojan 6

Vigyan Shikchhakon ka Samayojan 7