चार दिन बाद शीतगृह प्रबंधक की पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज

Uncategorized


फर्रुखाबाद: चार दिन पूर्व गायब सुभाष कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर रामसेवक सक्सेना  की पुत्री व एमए की छात्रा आकांक्षा के अपरहरण की रिपोर्ट शनिवार को जनक्रांति पार्टी के महिला मोर्चा के प्रदर्शन के बाद थाना मऊदरवाजा में दर्ज कर ली गयी है। आकांक्षा के परिजनों की ओर से दी गयी तहरीर के अनुसार नामजद युवक रामसेवक के दुर्घटना में घायल होने की सूचना देकर पुत्री आकांक्षा को धोखा देकर घर से लेगये व उसका अपहरण कर लिया गया| पुत्री जाते समय घर से काफी नगदी व जेवरात भी साथ ले गयी है, इसलिये उसके ह्त्या कर दिए जाने की भी तहरीर में आशंका व्यक्त की गयी है|

जक्रापा के महिला मोर्चा के प्रदर्शन के बाद कार्रवाई

पिता की दुर्घटना के बहाने घर बुला ले गया युवक

विदित है कि चार दिन पूर्व 26 जुलाई को सुभाष कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर रामसेवक सक्सेना  की पुत्री आकांक्षा को मोहल्ला बजरिया सेख इनायत अली निवासी हशीम बेग पुत्र मोबीन वेग तथा उसके दो साथी शानू एवं गुड्डू घर से बुला ले गये थे। घटना के मुताबिक़ २६ जुलाई को दिन के समय आकांक्षा तथा उसका १४ वर्षीय भाई अभिषेक मौजूद था| अपरान्ह तीन बजे आरोपी उसके घर पर पहुंचे| जिन्होंने आकांक्षा से कहा कि तुम्हारे पिता का एक्सीडेंट हो गया है| इलाज के लिए रुपये लेकर चलो| आकांक्षा आलू बिक्री के ८५ हजार रुपये तथा माँ का सोने का हार, चार चूड़ी, बेंदा व अंगूठी साथ ले गई| हशीम वेग ने अलमारी से जेवरात निकलवाने में आकांक्षा की मदद की| महावीर कोल्ड में मैनेजर की नौकरी करने वाले रामसेवक जब सायं घर पहुंचे तब घटना का खुलासा हुआ कि आकांक्षा का अपहरण कर लिया गया| रामसेवक आकांक्षा की तलाश में जानकारी करने हशीम वेग के घर गए तो उसके बाप व भाईयों ने गाली गलौज कर भगा दिया| नगर के मोहल्ला बडाखेल बजरिया निवासी पीड़ित रामसेवक ने बताया कि २२ वर्षीय पुत्री आकांक्षा एनएकेपी कालेज से एम ए कर रही थी|

चार दिन तक पुलिस थाने में दौड़ भाग करने के बाद भी जब नामजद अभियुक्तो के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी तो शनिवार को जन क्रांति पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शकुन्तला शाक्य ने कई महिला कार्यकर्ताओं के साथ रामसेवक सक्सेना को आज अपर पुलिस अधीक्षक से मिलबाया और उनसे श्री सक्सेना द्वारा २६ जुलाई को दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की| रिपोर्ट दर्ज किये जाने की मांग करते हुए कहा गया कि यदि केस दर्ज नहीं किया गया तो महिला मोर्चा घेराव करेगी| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश कर महिलाओं को थाने भेजा| एएसपी के आदेश पर थाना मऊदरवाजा पुलिस ने राम सेवक की ओर से पड़ोसी तथा भाई शीरू के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है|