ARTO के लिपिक की पिटाई के मामले में दलाल पहुंचा जेल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सहायक संभागीय परिवहन विभाग के लिपिक मनोज कुमार शर्मा को घायल करने के मामले में दलाल जेल पहुँच गया| कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने आज इस मामले में हांथीखाना निवासी चन्दा दलाल को गिरफ्तार कर चालान कर दिया जिसे अदालत ने जेल भेज दिया|

चन्दा एआरटीओ कार्यालय में दलाली करता था| पुलिस को इस मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी सिविल लाइन निवासी दलाल सचिन गुप्ता व उसके अन्य साथियों के खिलाफ जिन्होंने लायेसेंसी संबंधी कार्य न किये जाने की रंजिश में लिपिक की पिटाई की थी|

एआरटीओ कार्यालय लाएसेंस विभाग कार्यालय के लिपिक मनोज कुमार शर्मा कोतवाली फतेह्गढ़ के मोहल्ला नगला दीना में देशराज सिंह सागर के मकान पर किराए पर रहता है| वह बीते दिनों रात करीब ९ बजे अपनी गली के सामने राम औतार के होटल पर खाना खाने गए थे| उसी समय कई बाईकों से करीब आधा दर्जन युवक वहां पहुंचे| जिन्होंने मनोज की लात घूंसों से जमकर पिटाई की और ४ हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया |

भोलेपुर की ओर से गए हमलावर लूटपाट करने के बाद उसी मार्ग से वापस लौट गए और जाते समय लूटा गया मोबाइल फेंक गए| घायल कर्मचारी को उपचार के लिए देर रात लोहिया अस्पताल ले जाया गया|