फर्रुखाबाद: आरपी डिग्री कालेज कमालगंज में अवैध फीस वसूली एवं विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में राष्ट्रीय लोकमंच कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा।
विदित है कि बुधवार को आरपी डिग्री कालेज कमालगंज में अवैध वसूली का विरोध कर रहे बीएड छात्रों ने रोड जाम कर प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचा था। कानपुर विश्वविद्यालय ने भी प्रशासन को भेजे पत्र मे पूरे प्रकरण में आरपी डिग्री कालेज कमालगंज की भूमिका संदिग्ध बतायी थी। परंतु पुलिस ने निर्दोष छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कालेज प्रबंधन के दबाव में छात्रों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं कमालगंज की कर्मठ पुलिस ने 24 घंटे मे ही छात्रों पर 7 क्रिमिनल एमेंडमेंट एक्ट भी ठोंक दिया। अन्याय के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकमंच के कार्यकर्ता कलक्ट्रेट में डीएसओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। लोकमंच कार्यकर्ताओं ने छात्रों के हित की आवाज उठायी। शाम साढ़े पांच बजे तक धरना देने के बाद राष्ट्रीय लोकमंच के प्रदेश सचिव आनंद विक्रम सिंह, यूवा जिलाध्यक्ष कुशाग्र भदौरिया, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष शीबू खान ने सिटी मजिस्ट्रेट एके लाल को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, अवैध फीस के खिलाफ कालेजों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने, कालेजों द्वारा छात्रों से वसूली गयी अवैध फीस वापस कराने, छूटी हुई बीएड परीक्षा शीघ्र कराने तथा विश्वविद्यालय द्वारा बीएड फीस के संबंध में कार्रवाई की मांग की गयी।