ATM से 40 हजार उडाये, पुलिस को सौंपा गया जालसाज का फुटेज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्टेट बैंक शाखा स्थित एटीएम से ४० हजार रुपये उड़ाने वाले जालसाज का फुटेज पुलिस को सौंपा गया| पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है|

नगर के मोहल्ला बजरिया हरलाल निवासी लालाराम वर्मा ने बीते दिनों फर्रुखाबाद स्टेट बैंक के एटीएम से रूपये निकालने गए| जैसे ही उन्होंने कोड फीड किया तो पीछे खड़े व्यक्ति ने पहले रुपये निकालने का आग्रह किया और वह व्यक्ति लालाराम के खाते से ही ४० हजार रुपये निकाल ले गया|

जब लालाराम ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो ४० हजार रुपये निकाल लिए जाने की स्लिप देखकर उनके होश उड़ गए| उन्होंने इस बात की शिकायत फतेहगढ़ स्टेट बैंक के प्रबन्धक से की जहां उनका खाता है| फर्रुखाबाद स्टेट बैंक के प्रबन्धक बीपी सिंह ने CCTV कैमरे से फुटेज निकलवाकर पल्ला चौकी इंचार्ज को सौंप दी है| जिसमे जालसाज की फोटो की शिनाख्त नहीं हो पायी|

श्री वर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक के वरिष्ठ पद से सेवा निवृत हुए हैं|