शराब पिलाकर नशे में युवक की चैन व रुपये लूटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नशे की लत नशेड़ी के लिए ही सबसे बड़ी हानिकारक होती है| इसी बात का लोग फायदा उठाकर नशेड़ी को आसानी से लूट लेते हैं| ऐसी ही लूट के शिकार युवक रजनेश को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

लालगेट पिकेट ड्यूटी करने वाले सिपाही राकेश को लोगों ने बताया कि एक युवक शराब के नशे में गटर में पडा है| यदि उसकी मदद न की गई तो वह मर भी सकता है| सिपाही ने युवक को उठाकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया| वहां २८ वर्षीय रजनेश ने बताया कि वह थाना कम्पिल के ग्राम सिकंदरपुर निवासी मलिखान सिंह का पुत्र है|

बताया गया कि रजनेश मामूली नशे में घूम रहा था| इसी बात का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने जमकर नशा कराया और जब वह नशे में हो गया अतो उसकी चैन व रुपये आदि सामान गायब कर दिया|