शिक्षा के मंदिर में प्रबंधक ने की पुलिस की दलाली

Uncategorized

आईटीआई परीक्षा केंद्र पर की गयी रुपयों की बसूली

फर्रुखाबाद: नगर सीमा के निकट स्थित महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद में प्रबंधक के द्वारा पुलिस की दलाली के लिए भोलेभाले लोगों से १२ हजार रुपये ठग लिए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है|

महावीर इंटर कालेज में बीते बुधवार को आईटी आई की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुयी| परीक्षा केंद्र पर रायपुर चौकी इंचार्ज तुषार दत्त त्यागी, नायाब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी, लेखपाल प्रवेश तोमर की ड्यूटी लगी थी| कालेज में प्रबंधक राम रतन शाक्य भाजपा नेता मौजूद थे|

ग्राम नगला खैरबंद निवासी शिवकुमार कुशवाह उर्फ़ सिक्खू ने बाईपास के किनारे स्थित अपनी जमीन पर निहास खोदना शुरू किया| पड़ोसी बर्खास्त सिपाही अरविन्द यादव के द्वारा उकसाए जाने पर दरोगा ने सिक्खू की जमकर धुनाई कर दी| दरोगा आने सिक्खू के साथ ही सेन्ट्रल जेल के निकट रहने वाले पूर्व सैनिक बाबूराम पाल को पकड़कर परीक्षा केंद्र के अन्दर बैठाया|

प्रबंधक राम रतन ने छुडवाने के लिए दोनों लोगों से १०,१० हजार रुपये मांगे| छूट जाने के बाद सिक्खू ने बताया कि राम रतन ने मुझे दरोगा से छुडवाने के लिए मुझसे ५ हजार तथा ७ हजार रुपये बाबूराम से लिए|

सिक्खू ने बताया कि एक पखवारे पूर्व १४ हजार रुपये लेकर कानूनगो गंगा शरन व लेखपाल प्रवेश तोमर ने मेरी जमीन की पैमाईस की थी| मै अपनी जमीन की ही निहास खोद रहा था| सिक्खू ने बताया कि मैंने वहां अपनी जमीन का आसौदा बाबूराम से किया है| बाबूराम ने वयाना में २० हजार रुपये दिए थे| पैमाईस कराने के लिए फ़ौजी ने ७ हजार मैंने ५ हजार तथा मेरे भाई फूलसिंह ने २ हजार रुपये ले जाकर कानूनगो के घर दिए थे|

प्रबंधक रामरतन ने चौकी इंचार्ज को कितने रुपये दिए यह बात चौकी इंचार्ज जानते हैं| चौकी इंचार्ज को किसी भी कीमत पर रुपये लेने की बात स्वीकार नहीं करेंगें| दलाली के रुपये डकारने वाले राम रतन ने बताया कि मुझे किसी ने भी छुडवाने के लिए रुपये नहीं दिए| उन्होंने यह अवश्य कहा कि कालेज से मेरे चले आने के समय उन लोगों की छोड़ने की बातचीत हो रही थी|

दलाली के अलावा परीक्षा केंद्र के नियमों की भी सरेआम धज्जीयां उडाई गयीं| रुपये डकारने वाले कानूनगो गंगा शरन भी रुपये मिलने की बात से साफ़ मुकर गए| उन्होंने बताया कि मैंने सिक्खू के जमीन की पैमाईस नहीं की बल्कि ग्राम पंचायत के खाद के गड्डों की भूमि का सीमांकन किया था|