बाप को मारने की धमकी देने वाला नशेड़ी युवक पुलिस शिकंजे में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वृद्ध बाप को मारने की धमकी देने वाले नशेड़ी युवक अमित कुमार मिश्रा उर्फ़ चंचल को पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया तथा उसका लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|

शहर कोतवाली के मोहल्ला मेमरान निवासी चंचल ने बीती रात नशे में अपने ६८ वर्षीय पिता कृष्ण मोहन मिश्रा को गालियाँ दीं तथा विरोध किये जाने पर मार डालने तक की धमकी दे दी| तब कृष्ण मोहन ने मोबाइल फोन से रेलवे रोड चौकी इंचार्ज को घटना की जानकारी दी तथा चंचल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया|

रोडवेज से सेवा निवृत होने वाले कृष्ण मोहन ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि चंचल कई बार घर से जेवर व इनवर्टर चुरा चुका है| वह ससुराल गाजियाबाद में रहता था और वहां भी शराब पीकर हंगामा करने के कारण बंद हुआ| कानूनी तौर पर मै उसे बेदखल कर चुका हूँ लेकिन वह जबरन घर में रहने लगता है|

चंचल ने बताया कि पिता ने झूंठे आरोप लगाए हैं| वह स्वयं झगड़ालू होने के कारण भाई के ससुराल वालों के विरुद्ध भी केस दर्ज करा चुके हैं|