विकलांगों ने बसों में निःशुल्क यात्रा को लेकर लगाया जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रिप्स के सयोंजक धीरेन्द्र सिंह के नेत्रत्व में विकलांगों ने बसों में निःशुल्क यात्रा को लेकर विकलांग कल्याण अधिकारी को ४ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर जाम लगाया|

|रेडिकल इंस्पायरिंग पब्लिक स्कूल समिति के सयोंजक धीरेन्द्र सिंह फ़ौजी की अगुवाई में विकलांग कल्याण अधिकारी राम औतार वर्मा को ज्ञापन सौंपा| जिन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में नियमानुसार ४०% से १००% तक के विकलांगजनों को पूर्ववत निःशुल्क यात्रा सुबिधा जारी रखी जाए इसके अलावा विकलांग प्रमाण पत्रों को चिन्हित कर निरस्त किया जाए व उनके प्रमाण पत्र इंटरनेट भी डाले जाए|

विकलांगों ने रोड जाम कर परिवहन निगम के खिलाफ नारेबाजी की| इस दौरान प्रबंध सचिव व समाज सेविका सरोज राठौर, संजय कुमार, करपाल सिंह, दशरथ सिंह आदि मौजूद रहे|