उर्दू अध्यापको की नियुक्तियां शुरु करने का दावा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर के चिलौली पठान स्थिति बाबू खॉ के निवास पर पहुचे प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त)फारुख अहमद ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दावा किया उन्होंने प्रयास कर  अल्पसंख्यक बच्चो को बजीफा दिलाने का काम किया है वही खाली पड़े 5000 हजार उर्दू अध्यापको की नियुक्तियां शुरु करने का कार्य किया ।  उन्होने बताया कि कायमगंज में बन्द पड़े जामियां अबदुल हई मदरसे को दोबारा मान्यता देकर चालू कराया। अगर और भी कोई नया मदरसा चलाना चाहता है तो पहले वह उसकी मान्यता लेले फिर हम सरकार से फन्ड दिला देगे।