चौकी इंचार्ज की बर्खास्त की मांग पर अधिवक्ता हड़ताल पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद  (कायमगंज): अभ्रद्ता करने का आरोप लगारहे अधिवक् मंगलवार को कायमगंज कस्वा चौकी इंचार्ज को बर्खास्त करने की मांग उठाई, व आपात बैठक के बाद मुंसिफ कोर्ट व तहसील के सभी अधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये ।

कायमगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव का सोमबार को एक युवक से विवाद हो गया था। वकीलों का आरोप है कि कस्वा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह ने कोतवाली में बकीलो से अभ्रद्ता की थी, प्रकरण ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया। तहसील बार एसोसिएशन ने सभागार में एक आपात बैठक बुलाई जहां वकीलो ने कस्वा चौकी इंचार्ज के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। उपजिलाधिकारी डाक्टर महेन्द्र कुमार मिश्र से मिले और घटना के संबन्ध में जानकारी दी ।जिस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि मैं इस प्रकरण में उच्च धिकारियों को अवगत कराऊगा विदित है कि सोमवार को मोहल्ला सधवाड़ा निवासी राहुल तिवारी मजदूरो के साथ कचहरी परिसर में रोड पर फोटो स्टेट मशीन लगा रहा था, ,कायमगंज बार अध्यक्ष अरुण कुमार यादव का युवक से विवाद  हो गया व मामला मार पीट तक पहुंच गया। अधिवक्ता उस युवक को पकड़ कर पुलिस चौकी ले गये और घटना की जानकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजय बहादुर को दी। दूसरी ओर व्यापार मंडल के पदाधिकारी वहा उस युवक के पक्ष में पहुंच गये। वकीलो ने आरोप लगाया है कि जब बार अध्यक्ष अरुण यादव अधिवक्ताओं के साथ के साथ कोतवाली में मौजूद थे । कस्वा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह अपने हमराह सिपाहियो के साथ पंहुचे और उन्होने हम लोगो पर सरकारी पिस्टल तानते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और कहा कि कोतवाली का गेट बंद कर बकीलो के साथ मारपीट करने को भी कहां जहा सभी अधिवक्ता माहौल को गर्म देख कोतवाली से बाहर चले आये। और ब्यापार मंडल नेताओं के दबाव में पुलिस को सौंपे युवक को छोड़ दिया। घटना से बकीलों में भारी आक्रोश ब्याप्त है। अधिवक्ताओं ने चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह व दीवान संतोष दुबे को निलम्बित करने की मांग की है।