गंभीर घायल माँ-बेटी को छोड़ कोतवाली चला गया होमगार्ड

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्दाबाद का होमगार्ड घायल माँ-बेटी को रिफर कराये जाने के कागजात लेकर चला गया| परेशान माँ-बेटी ने पुलिस अधीक्षक से भेंटकर मदद किये जाने की गुहार लगाई|

जगह के विवाद को लेकर कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम डूंगरपुर निवासी वेदराम लोधी की पत्नी मिथिलेश पर लोहे के पाईप से हमला करके हाँथ तोड़ दिया गया| जब उसकी पुत्री रजनी बचाने गई तो उसके सिर पर टकोरे से हमला किया गया| घायल पति पत्नी को लेकर वेदराम एसपी कार्यालय पहुंचे|

वेदराम ने बताया कि सुबह ८ बजे पत्नी जानवरों को चारा डाल रही थी| पुत्री रजनी बद्री विशाल कालेज जाने की तैयारी में थी| उसी समय पड़ोसियों ने हमला करके घायल कर दिया| कोतवाली में गाँव के हमलावर राजवीर, अनिल, धीरेन्द्र व भूपेन्द्र के विरुद्ध सूचना दर्ज कराई| होमगार्ड घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए स्थानीय पीएचसी ले गया|

डाक्टर ने घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया| होमगार्ड रिफर करने संबंधी कागजात लेकर जाने लगा| मैंने उससे कागजात मांगे लेकिन वह कागजात लेकर कोतवाली चला गया और उधर पुलिस मुझे ही गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही है|