अधिकारियों की सूझबूझ से गच्चा खा गये चोर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कमालगंज कोऑपरेटिव बैंक के ताले तोड़ कर अंदर घुसे चोरों को जब बैंक में कैश नहीं मिला तो उन्होंने अलमारियां खोल अभिलेख अस्तव्यस्त कर दिए। यहां से नाकाम लौटने के बाद चोरों ने सहकारी संघ पर धावा बोला व तिजोरी तोड़कर नौ हजार रुपये चुरा ले गये। पुलिस ने सचिव एवं चौकीदार को हिरासत में ले लिया है।

कानपुर-फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट फर्रुखाबाद कोऑपरेटिव बैंक में विगत रात्रि चोरों ने अंदर घुस कर जमकर तलाशी ली। परंतु बैंक को असुरक्षित मानते हुए पहले ही बैंक अधिकारियों ने तिजारी को थाने में रख छोड़ा है। बैंक में जब चोरों को कैश नहीं मिला तो खिसियाहट में उन्होंने बैंक के अंदर रखे अभिलेखों को जमकर बिख्रराया। सोमवार को बैंक के मुख्य द्वार के बाहर लगे हैंडपंप पर लोग पानी भरने गये तो चौकीदार के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्होंने गेट से झांककर देखा तो चौकीदार चारपाई से बंधा पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। अंदर से गेट में ताला पड़ा होने के कारण सीढ़ी लगाकर पुलिस बैंक परिसर में पहुंची तो एक ही परिसर में बनी बैंक व सहकारी संघ के ताले टूटे पड़े थे। बैंक के अंदर सारी अलमारियां खुली पड़ी थीं। पुरानी तिजोरी भी टूटी थी। अभिलेख अस्त-व्यस्त थे।

शाखा प्रबंधक सूरज सिंह यादव ने बताया कि बैंक का कैश एवं बंदूक थाने में शाम को रख दी जाती है। बैंक कर्मचारी मतीन खां ने बताया कि अलमारी में कारतूस के खोखे मिलने पर चोरों ने बंदूक की तलाश में सारी अलमारियां तोड़कर अभिलेख अस्त-व्यस्त किये होंगे।

चोरों ने बाद में बैंक के पास ही सहकारी संघ के कार्यालय में दीवार में लगी तिजोरी तोड़कर सामान अस्तव्यस्त कर दिया। संघ के सचिव प्रभुशरण सिंह ने बताया कि चोर तिजोरी में रखे नौ हजार रुपये चुरा ले गये। सहकारी बैंक के महा प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव, एआर कोऑपरेटिव वीके पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक वीके मिश्र ने घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने सचिव प्रभुशरण सिंह एवं चौकीदार रामवीर को हिरासत में ले लिया है। चौकीदार रामवीर ने बताया कि रात में वह चारपाई पर लेटा था, तभी अस्पताल की ओर से बाउंड्री फांदकर आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश घुस आये। उसे चारपाई पर ही दबोच लिया और चादर फाड़कर उसे चारपाई से बांध दिया। इसके बाद बैंक एवं सहकारी संघ के ताले तोड़कर चोरी कर ले गये। लगभग 12 बजे घुसे चोर सुबह चार बजे तक अंदर रहे।