UP प्रोजेक्ट कारपोरेशन के सहायक प्रबंधक की संदिग्ध मौत

Uncategorized

हरदोई: हरदोई में तैनात यू.पी. प्रोजेक्ट कारपोरेशन के सहायक प्रबंधक का शव विभाग के कार्यालय में मृत अवस्था में मिला। कार्यालय के भीतर अधिकारी का शव मिलने से विभाग में हड़कम्प मच गया। कोतवाली नगर इलाके में स्थित अवास विकास कालोनी में चल रहे कारपोरेशन कार्यालय के भीतर शव मिलने के बाद कार्यालय को सील कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार विभाग के सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात सहायक अभियंता आर.एस.सिरोही हरदोई में निर्माण कार्यों का जायजा लेने आये थे। क्षेत्र का दौरा करने के बाद वह रात में कार्यालय के कमरे में ठहरे हुए थे। लोगों को घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब श्री सिरोही काफी देर तक कार्यालय से बाहर नहीं आए। कर्मचारियों ने कार्यालय का कमरा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला।

कर्मचारियों ने खिडकियों से भीतर देखने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी। आखिरकार कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस का अनुमान है कि हो सकता है कि कार्य के दबाव के कारण उन्हें आत्म हत्या की हो। हालांकि पुलिस उनकी हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर पा रही है।

पुलिस का कहना है कि श्री सिरोही के पास हरदोई व इटावा के कई बड़े निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी थी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार श्री सिरोही के परिजनों का कहना है उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट आदि के निशान भी नहीं मिले। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का ही सहारा है। यदि रिपोर्ट में हत्या की बात का खुलासा होता है तो पुलिस मामले की पड़ताल उस ढंग से करेगी। फिलहाल पुलिस को ऐसी कोई भी वहज नहीं मिली जिससे उनकी हत्या का कोई सुराग मिल पाता। हालांकि पुलिस ने उनके मोबाइल फोन कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।