नशेड़ी सफाई कर्मी ने ठेली दुकानदार को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के नशेड़ी सफाई कर्मी ने मूंगफली बिक्रेता को धुन दिया|

ठेली पर मूंगफली बेंचकर अपने परिवार का गुजारा करने वाला लालजी माली को लोहिया अस्पताल के सफाई कर्मचारी आनंद ने शराब के नशे में होम्योपैथिक चिकत्सालय के पास फ्री में मूंगफली खिलाने को कहा| लाल जी के द्वारा मना कर दिए जाने पर नशेड़ी सफाई कर्मी ने उसके ठेली पर रखा कांच का काउंटर तोड़कर मारपीट की और देख लेने की धमकी देकर चला गया|

लालजी ने नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मालती कटियार के साथ लोहिया अस्पताल में मारपीट की शिकायत लेकर डाक्टरों व पदाधिकारियों के पास गया वहां किसी के मौजूद न होने पर मालती कटियार ने लालजी को सांत्वना देकर कहा कि अगर सफाई कर्मी के खिलाफ कोई अधिकारी नहीं सुनता या कोई कार्रवाई नहीं हुयी तो वह २५ जुलाई को लोहिया अस्पताल का घेराव करेंगी|

पीड़ित लाल जी ने बताया कि उसके तीन बेटे मर चुके हैं और मेरी विवाहित बेटी जिसे उसके ससुराल वालों ने छोड़ दिया है मेरे साथ ही रहती है|