बाबा के सहयोगी बालकृष्ण अब फंसे शिकंजे में, फर्जी निकली डिग्रियां

Uncategorized

वाराणसी। योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण का सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से 1991 और 1996 में ली गई पूर्व मध्यमा और शास्त्री की डिग्री जांच में फर्जी निकली।

बालकृष्ण ने यह डिग्री खुर्जा(बुलंदशहर) के राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय से प्राप्त की है, जो सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। बालकृष्ण की डिग्री की प्रति लेकर सीबीआई के अधिकारी योगेश सिंह देव शुक्रवार को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव रजनीश शुक्ल ने बताया कि देहरादून में सीबीआई के एक सीबीआई अधिकारी योगेश सिंह देव दिन में आए।

उन्होंने बालकृष्ण के नाम पर जारी दो प्रमाणपत्रों की छायाप्रति उपलब्ध कराई और उनकी सत्यता जांचने का अनुरोध किया। अभिलेखों के मिलान के बाद अधिकारियों ने साफ कर दिया कि इस रोल नम्बर पर बालकृष्ण के नाम से विश्वविद्यालय से कोई डिग्री नहीं जारी की गई। इसकी रिपोर्ट सीबीआई अधिकारी को सौंप दी गई है।