पोरवाल पैदल, कमलेश कुमार को सीएमओ का चार्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शासन की ओर से प्रदेश के 18 जनपदों में कम वरिष्ठता के बावजूद मुख्य चार्ज संभांले चिकित्साधिकारियों को पैदल कर दिया है। इसी क्रम में जनपद में मुख्य चिकित्साधिकारी का पद संभाले डा. पीके पोरवाल को लोहिया अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर नियुक्त करते हुए उनके स्थान पर जिला क्षयरोग अधिकारी डा. कमलेश कुमार को सीएमओ बनाये जाने के आदेश कर दिये हैं।

विदित है कि एनआरएचएम पर जांच के बादल घिरने के बाद से प्रदेश स्तर पर सफाई का काम शुरू होगया है। इसी क्रम में जनपदों में अधिक वरिष्ठता वाले चिकित्सकों के स्थान पर कम वरिष्ठता वाले डाक्टरों को मनमाने ढंग से सीएमओ के चार्ज दे दिये गये थे। शुक्रवार को प्रदेश स्तर पर सफाई अभियान के तहत प्रदेश के 18 जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी एक झटके में बदल दिये गये। जनपद में तैनात मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीके पोरवाल को यहीं पर लोहिया अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदात (सीनियर कंसलटेंट) के पद पर तैनात कर दिया गया है। उनके स्थान पर अधिक वरिष्ठता वाले डा. कमलेश कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी का चार्ज देने के आदेश किये गये हैं।

डा. पीके पोरवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनको  इस आषय का फैक्स आदेश आज ही प्राप्त हुआ है। डा. कमलेश कुमार ने बताया कि उनको डा. पोरवाल से इस आशय की सूचना प्राप्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि वह शनिवार को चार्ज ग्रहण करेंगे। विदित है कि वर्तमान में डा. कमलेश कुमार लोहिया अस्पताल के एक दो कमरों के मकान में रह रहे हैं। शीघ्र ही वह जिलाधिकारी आवास के निकट स्थित नये बंगले में शिफ्ट हो जायेंगे।