बिजली की कटौती के दौरान चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीती रात जिले में बिजली कटौती के दौरान चोरों की मौज रही| परिजन गर्मी के कारण छत पर मौज लेते रहे उधर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये की नगदी व जेवरात उड़ा दिए|

बीती रात कानपुर पनकी कंट्रोल रूम के आदेश पर रात ११ से १ बजे तक बिजली की कटौती की गयी| उधर काद्रीगेत पुलिस चौकी के निकट शांति नगर पश्चिम में रहने वाले मोहन दुबे दसर रात तक बिजली आने का इन्तजार करते रहे और बाद में परिजनों सहित छत पर जाकर सो गए|

परिजन जीने का दरबाजा लगाना भूल गए| छत पर पहुंचे चोर जीने से मकान के अन्दर घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर ४२ हजार रुपये की नगदी, सोने, चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्कों के अलावा बहन सीमा के राखी २१ साड़ी आदि कपडे ले गए| जाते समय चोर चोर एक बक्से को भी ले गए| जो मोहल्ले के कुलदीप मास्टर के प्लाट में खाली पडा मिला| परिजनों को आज सुबह जागने पर चोरी का पता चला|

बसपा के एमएलसी मनोज अग्रवाल के ट्रैक्टर शोरूम के मैनेजर मनोज दुबे ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है|