फर्रुखाबाद: आखिरकार प्रदेश सरकार को लोहिया अस्पताल की सुध आ गयी| कई महीनों से रिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी पद पर डॉ एके पाण्डेय की तैनाती कर दी गयी|
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके पोरवाल ने बताया कि लोहिया अस्पताल के ही वरिष्ठ परामर्स दाता डॉ एके पाण्डेय की ही तैनाती की गयी है| उनकी तैनाती का शासनादेश आ गया है| उन्होंने बताया कि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लल्लन प्रसाद का तबादला अलीगढ़ के सयुंक्त निदेशक पद पर हो गया है|
डॉ पोरवाल ने बताया कि डॉ पाण्डेय विभागीय प्रशिक्षण पर गए हैं लौटते ही कार्यभार ग्रहण करेंगें| डॉ पाण्डेय ने JNI को बताया कि वह सोमवार २५ जुलाई को कार्यभार ग्रहण करेगें|
बताया गया है कि वरिष्ठ डॉ पाण्डेय का एक वर्ष के अन्दर ही सेवा निवृत होने वाले हैं| सीएमएस का पद रिक्त होने से लोहिया अस्पताल राम भरोसे चल रहा है|