मामला बिगड़ने पर पुलिस कर्मी ने माफी मांगी
फर्रुखाबाद: न्यायालय परिसर में बनी हवालात में एक बंदी को खाना देने गए युवक को सिपाही ने तमाचा मार दिया। नाराज बंदियों ने हवालात में हंगामा किया तो मिलायी करने आयी महिलाओं ने भी मोर्चा ले लिया। पुलिस कर्मी ने माफी मांगकर मामला शांत किया।
बुधवार को अदालत में पेशी के बाद करीब एक बजे सेशन हवालात में एक बंदी को जैसे ही युवक ने हवालात गेट के नजदीक पहुंच कर खाने का कुछ सामान देने का प्रयास किया तो उसी समय मौजूद सिपाही ने उसके तमाचा जड़ दिया। युवक के तमाचा मारते ही हवालात में बंदियों ने हंगामा शुरू कर दिया व सिपाही पर पैसे मांगने के आरोप लगाये। बंदियों ने हवालात के अंदर से ही सिपाही को मारने के लिए ललकारा तो बंदियों से मिलने आयी महिलाएं सिपाही की ओर झपट पड़ीं। महिलाओं ने पुलिस कर्मियों से मोर्चा लिया और मारपीट करने पर जम कर कोसा। मामला बिगड़ते देख पुलिस व पीएसी ने आसपास खड़े बंदियों के परिजनों को दूर हटा दिया। बाद में पुलिस कर्मी ने माफी मांग कर मामला रफादफा किया।