लूटी गई बाइक, नशीला पाउडर व तमंचो सहित तीन युवक धरे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक, तमंचे व नशीला पाउडर बरामद किया है|

थाने के ग्राम नगला सूदन निवासी जितेन्द्र पाल १५ जून को मोहम्दाबाद से घर वापस जा रहे थे| रास्ते में उसकी बाइक व मोबाइल फोन लूट लिया गया था|

पुलिस ने मैनपुरी थाना बेबर के ग्राम बिखत्मई निवासी अनुज मिश्रा उर्फ़ पकौड़ी, प्रयागपुर के शीलेष शाक्य तथा नगला बाग़ के शरद शुक्ला को गिरफ्तार किया| जिसके पास लूटी गई बाइक तथा तीनों के पास ५,५ सौ ग्राम नशीला पाउडर, अनुज व शीलेष के पास तमंचे व कारतूस बरामद हुए|

पुलिस ने बताया कि इन्ही लोगों ने वर्ष २००९ में हरदोई के सर्राफ व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट की थी| इसी मामले में नगर के कछियाना मोहल्ला निवासी शैलेन्द्र वर्मा जेल में है|