लखनऊ: परिवार कल्याण विभाग के तीन-तीन चिकित्सा अधिकारियों की हत्याएं हुई एनआरएचएम में करोड़ों का घोटाला हुआ। डिप्टी सीएमओ की जेल में दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गयी। सारे मामले की जांच कर रही सीबीआई जेल की छानबीन के बाद अब सीएमओ कार्यालय की जांच करेगी। सीबीआई अधिकारी सीएमओ कार्यालय आएं और वर्तमान सीएमओ से कोई पूछताछ करें इससे पहले ही उन्होंने एक माह का लम्बा अवकाश ले दिया।
जांच से पहले लिए गये अवकाश के बारे में सीएमओ ने व्यक्ति कारण बताया लेकिन उनके करीबी बताते हैं कि सीएमओ किसी पचड़े में नहीं पडऩा चाहते जिस कारण वह अवकाश पर चले गए। स्वास्थ्य विभाग में हाई प्रोफाइल घाटाले व जांच ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के होश उड़ा रखे हैं। ज्ञात हो कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई कर रही है।
जांच के दौरान सीबीआई ने जेल परिसर का दौरा कर डा. वाईएस सचान की हत्या के सिलसिले में सबूत जुटाने का प्रयास किया। इस क्रम में सीबीआई अब सीएमओ लखनऊ के कार्यालय जहां कभी डा. सचान बैठा करते थे की जांच पड़ताल करेगी। बताया जा रहा है कि सीबीआई पुराने दस्तावेजों को खंगालने के साथ वर्तमान समय में हो रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी ले सकती है।
सीबीआई अधिकारी क्या पूछेंगे और क्या कहेंगे। सीबीआई के प्रश्नों व पूछताछ से घबराए सीएमओ लम्बे अवकाश पर चले गए। हालांकि वर्तमान सीएमओ डा. एके मिश्रा डा. सचान की हत्या के बाद सीएमओ लखनऊ की कुर्सी पर आए हैं लेकिन वह किसी भी विवाद में नहीं पडऩा चाहते। डा. मिश्रा के अनुसार वह निजी कारणों से अवकाश पर हैं इसे जांच से जोड़कर न देखा जाए। फिलहाल उनके करीबी तो यही बताते हैं कि वह सीबीआई जांच में किसी भी रूप में शामिल नहीं होना चाहते जिस कारण उन्होंने अवकाश ले लिया है।