तहसील दिवस: सोते दिखे प्रशासन के कर्णधार अधिकारी

Uncategorized

एक सैकड़ा शिकायतो में मात्र पॉच का निस्तारण
फर्रुखाबादद: कायमगंज तहसील में मगलवार को आयोजित तहसील दिवस में जनता के सुख दु:ख के प्रहरी अधिकारी सोते नजर आये। अपरजिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न तहसील दिवस में प्राप्त एक सैकड़ा से अधिक शिकायतों में से मात्र पांच का ही मौके पर निस्तारण हो सका।
नवावगंज क्षेत्र के गॉव वगौना निवासी अन्तराम ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुऐ कहा है कि मैने अपने मेड़बन्दी की आख्या 13, वर्ष पूर्व तहसील में दी थी, मुझे अभी तक पक्की मे-बन्दी का कब्जा नही मिला है। उसने उपजिलाधिकारी से कब्जा दिलाने की मांग की है। एसपी ओपी सागर व एसडीएम डा0 महेन्द्र कुमार मिश्र ने मिल कर शिकायतें सुनीं। तहसील दिवस में सबसे अधिक राजस्व विभाग से 50,पुलिस से सम्बन्धित 43, व शिक्षा विभाग से 17, विधुत से 12, विकास खड़ से 12, जलनिगम से 7, समाज कल्याण से 8, नहर विभाग से 3, बाल विकास से 2, खाद विभाग से 2, जिला विद्यालय निरीक्षक की 1, पी डब्लू डी की 1, शिकायतो की सुनवाई हुई जिसमें मौके पर पॉच का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में सीएमओ आरके पोरवाल एसडीएम डा0 महेन्द्र कुमार मिश्र बीएसए डा0 कौशल किशोर तहसीलदार मोहनसिंह क्षेत्राधिकारी राजाराम वर्मा प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे