सीबीआई के सामने फिर निकलेगी राजा की बारात

Uncategorized

नई दिल्ली। सीबीआई एक बार फिर पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा, पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और रिलायंस टेलीकॉम के समूह अध्यक्ष गौतम दोषी को 2जी स्पेरक्ट्रम मामले में टटोलेगी। पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष जज ओपी सैनी ने इस बाबत जांच एजेंसी को पूछताछ के लिए इजाजत दे दी है।

अब संभव है कि सोमवार को सीबीआई इन तीनों लोगों से पूछताछ करेगी। हालांकि यह अभी नहीं बताया जा रहा है कि सीबीआई अधिकारी इनसे जेल में मिलकर पूछताछ करेंगे या नियमित सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में। पर इतना तो तय है कि सीबीआई 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के कुछ और राज उगलवाने का प्रयास करेगी।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई 2जी स्पेक्ट्रम मामले में तीसरा आरोप पत्र तैयार करने में जुटी हुई है, इसी सिलसिले में तीनों से पूछताछ की जाएगी। सीबीआई राजा, बेहुरा और गौतम दोषी से सोमवार को कोर्ट और तिहाड़ जेल में से किसी एक जगह पूछताछ करेगी। हालांकि बचाव पक्ष के पूछे जाने के बाद भी सीबीआई के वकील एके सिंह ने पूछताछ का स्थान बताने से इंकार कर दिया। बस इतना कहा कि चूंकि सभी जेल में हैं लिहाजा पूछताछ या तो कोर्ट में अलग रूम में या फिर तिहाड़ जेल में होगी।

आपको बता दे कि शनिवार को कोर्ट में अचानक उस वक्त खलबली मच गई जब सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी दी कि वह राजा, बेहुरा और गौतम दोषी से पूछताछ की इजाजत चाहती है। शाम पौने चार बजे जज ओपी सैनी सीबीआई की इस अर्जी पर फैसला देने आए तो बचाव के वकीलों से इसे गलत करार देते हुए अर्जी रद करने का अनुरोध किया। बचाव पक्ष के वकील उस पर बहस करना चाह रहे थे, लेकिन सीबीआई के वकील एके सिंह ने केवल इतना कहा, इस तरह की अर्जी पर बहस का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बाद विशेष कोर्ट ने सीबीआइ का पूछताछ की इजाजत दे दी।