गंगा में 20 एवं रामगंगा में अचानक 90 सेंटीमीटर पानी बड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गंगा एवं रामगंगा के जल में अचानक जल वृद्धि को देखते हुए बाढ़ की स्थित बनती नजर आ रही है| गंगा एवं रामगंगा के किनारे रहने वाले ग्रामीण चिंतित हो गए हैं|

गंगा का जलस्तर आज 135.85 तथा रामगंगा का पानी 135.00 सेंटीमीटर पर पहुँच गया| बीते दिन गंगा का जलस्तर 135.65 तथा रामगंगा 134.10 सेंटीमीटर पर था| आज नरौरा बाँध से 15635 क्यूसेक अधिक 64150 क्यूसेक पानी छोड़ा गया| बीते दिन पानी की स्थित 48515 थी|

गंगा में 20 एवं रामगंगा में अचानक 90 सेंटीमीटर पानी बढ़ने एवं नरौरा बाँध से और अधिक पानी छोड़ने से बाढ़ की स्थित बन रही है| तहसील कायमगंज के ढाई घाट क्षेत्र में कटान से करीब आधा दर्जन गाँव के मकान बह गए| तहसीलदार ने बताया कि गंगा एके किनारे रहने वाले ग्रामीणों से मकान खाली कर ऊँचाई पर रहने को कहा गया है|