आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित
फर्रुखाबाद: सुनने में थोड़ा अटपटा अवश्य लगेगा परंतु यदि सरकारी प्रेसनोट पर विश्वास किया जाये तो यही हकीकत है। शनिवार को हुए थाना दिवस के संबंध में जारी सरकारी प्रेसनोट में स्पष्ट रूप से क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह का उल्लेख किया गया है। अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने इसे लिपीकीय त्रुटि स्वीकार किया है। शनिवार को वर्षा के कारण थाना दिवस पर अधिकांश थानों में फरियादियों का टोटा रहा। आधा दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित रहे। कुल 5 प्रार्थनापत्र आये। फतेहगढ़ कोतवाली में थाना दिवस के अवसर पर इनमें किसी का निस्तारण न हो सका।
अपर जिलाधिकारी सुशीलचंद्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ओपी सागर, क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह ने फतेहगढ़ कोतवाली में थाना दिवस में आये फरियादियों की समस्याएं सुनीं। लेखपालों व कर्मचारियों ने कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी सरह को बाढ़ के दौरान सलेमपुर में स्थापित किये जाने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी को इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा। थाना दिवस में एबीएसए बढ़पुर प्रदीप सिंह, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रामबेटी कटियार एवं लेखपाल राजवीर, वीरपाल, महेंद्र प्रताप व ज्योराखन की अनुपस्थिति पर एडीएम से नाराजगी जताई। कुल 5 प्रार्थनापत्र आये। इनमें किसी का निस्तारण न हो सका।
मोहम्मदाबाद थाना दिवस में मात्र 5 फरियादी आये जिसमें 4 मामले राजस्व संबंधी तथा एक प्रार्थनापत्र पुलिस संबंधी आया। नवाबगंज थाना दिवस में मात्र एक शिकायती पत्र आया। इसका निस्तारण कर दिया गया। कमालगंज थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने थानाध्यक्ष सुनील तिवारी से बाढ़ की चपेट में आने वाले गांव एवं बाढ़ राहत चौकी के संबंध में जानकारी मांगी।