हड़ताल: ई-फाइलिंग के विरोध में अधिवक्ता भी व्यापारियों के साथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वाणिज्य कर में 50 लाख तक की बिक्री पर ई-फाइलिंग अनिवार्य किये जाने के व्यापारियों के विरोध के समर्थन में शुक्रवार को वाणिज्य कर अधिवक्ता भी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। टैक्सबार एसोसियेशन की ओर से सहायक आयुक्त वाणिज्य कर को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

विदित है कि वाणिज्य कर आयुक्त की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार अब व्यापारियों के लिये 50 लाख तक की बिक्री पर ई-फाइलिंग अनिवार्य कर दी गयी है। व्यापारी इस नये आदेश का विरोध कर रहे है। व्यापार मंडल की ओर से इस संबंध में धरना प्रदर्शन भी किये जा चुके हैं। अब टैक्स बार एसोसियेशन ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विमलेश कुमार पांडेय ने वाणिज्य कर सहायक आयुक्त ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहौ कि छोटे व्यापारियों के लिए ई-फाइलिंग अनिवार्य किए जाने से उन पर अनावश्यक भार बढ़ेगा। ई-फाइलिंग न करा पाने पर उसे अर्थदंड का भी सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन में यह भी शिकायत की गयी है कि प्रदेश में वैट व्यवस्था लागू होने के बावजूद धारा-27 में डीम्ड एसेसमेंट के केसों के संबंध में कर निर्धारण की सूचना नहीं दी जाती है। गोपालजी टंडन, प्रवीन माथुर, रामजी बाजपेई आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।