निरीक्षण की पूर्व सूचना के बावजूद बीएसए आधा घंटा लेट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एक दिन पूर्व ही बीएसए को अपने निरीक्षण की सूचना दे दिये जाने के बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी के बुधवार को आधा घंटा लेट पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उनकी जमकर क्लास लगाई। सूत्रों की मानें तो सीडीओ की रिपोर्ट के बाद ही जिलाधिकारी ने समायोजन सूची को निरस्त किये जाने व वसूली की जांच के आदेश कर दिये।

विदित है कि मुख्य विकास अधिकारी चंद्रकांत पाण्डेय बुधवार को प्रात: दस बजकर दस मिनट पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गये। कार्याल में बीएसए सहित अनेक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर स्वयं लगभग आधा घंटा विलंब से साढ़े दस बजे कार्यालय पहुंचे तो श्री पाण्डेय ने निरीक्षण की पूर्व सूचना के बावजूद विलंब से आने पर उनकी जमकर क्लास लगाई। कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों के विषय में बीएसए ने बताया कि कर्मचारी देर शाम तक रुक कर आवश्यक कार्य करते हैं, इस लिये सुवह आने में विलंब हो जाता है।