नरोरा बाधं से 45 हजार क्यूसेक पानी और छोड़ा गया
फर्रुखाबाद: गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। बुधवार को गंगा का जलस्तर 136.10 मीटर पर पहुंच गया। नरौरा बांध से 48515 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना है। नरौरा बांध से लगातार पानी छोड़े जाने से जलस्तर में और तेजी से वृद्धि होने की आशंका है। गंगा का पानी बढ़ जाने से तराई क्षेत्र के ग्रामों में गंगा का पानी पहुच गया है इससे इन गांवो में अफरा तफरी मची हुई है। भयभीत ग्रामीणो ने पलायन शुरू कर दिया है।
खॉन आलम पुर गॉव मे तेजी से गंगा का कटान हो रहा है जिससे वहाके लोग काफी परेशान है ग्रामीणो को सबसे ज्यादा परेशानी अपने जानवरो की है जिन के लिए चारा आदि लाने के लिए अब काफी दूरतक जाना पडता है वही जल स्तर बड जाने से खॉन आलमपुर गॉव की फसलो मे पानी भरगया है जिससे वहा के ग्रामीणो को और भी चिन्ता सताने लगी है। गॉव मे मौजूद प्राथमिक विधालय मे पढाई बन्द हो चुकी है ग्रामीण अपने बच्चो को स्कूल मे पडने के लिए नही भेज रहे है गंगा की धारा स्कूल के काफी निकट आगई है। स्कूल गंगा के कटान की चपेट मे चले जाने की भी आशंका है। गंगा का पानी बढ़ जाने से तराई क्षेत्र में गंगा का पानी पहुच गया है। इससे अलीगढ़ सहित अन्य गांवो में अफरा तफरी मची हुई है। शमशाबाद क्षेत्र के गांव खान आलम पुर में बुधवार को सुबह तेज गति से गंगा का जलस्तर बढ़ने से लगभग एक दर्जन परिवार अपने घरो का सामान समेट कर टेªक्टरों द्धारा अपने रिश्ते दारियों में पलायन कर रहे हैं। सोरन, दफेदार, फौजदार, मेघनाथ, संजू, रामबिलास, सुआलाल, अमरनाथ, बाकेलाल आदि लोग गांव छोड़ कर जा चुके हैं। कुआ खेडॉ, गडुऑ, गन्घिया, अकाखेडा आदि में ग्रामीण अभी से पुख्ता इनतिजाम करने मे जुटे हुए हैं। ग्रामीण काफी भयभीत हैं। लोग अपने पक्के मकानो को तोड कर उनकी ईटो कों ट्रेक्टरों से सुरक्षित स्थानो पर लेजारहे हैं।