छात्रों के हांथों में सपाई झंडे देख झुक गए प्रधानाचार्य

Uncategorized

एडमीशन न होने पर छात्रों ने मचाया हंगामा

फर्रुखाबाद: शिक्षकों ने रस्तोगी कालेज कालेज में टॉप करने के बावजूद भी उत्तीर्ण छात्र सहित सैकड़ों छात्रों को एडमीशन देने से मना कर उन्हें खदेड़ दिया| इससे गुस्साए छात्रों ने समाजवादी पार्टी के झंडे लहराकर प्रदर्शन किया| तब भयभीत प्रधानाचार्य एडमीशन लेने के लिए सहमत हो गए|

रस्तोगी इंटर कीलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने हाई स्कूल परीक्षा में ७६ % नंबर लाने वाले छात्र अजय दीक्षित सहित दर्जनों छात्रों का कक्षा ११ में एडमीशन लेने से साफ़ मना कर दिया तथा हाई स्कूल में फेल होने वाले छात्रों को भी प्रवेश से मना कर दिया| गुस्साए छात्रों ने कालेज में हंगामा मचाया| दबंग शिक्षकों ने डंडे दिखाकर छात्रों को खदेड़ा| भगदड़ में छात्र प्रशांत तिवारी सहित अनेकों छात्रों को गिर जाने के कारण चोटें लगीं|

गुस्साए छात्र समाजवादी पार्टी के छात्र नेता विक्रांत अवस्थी से मिले| सपा महानगर अध्यक्ष चाँद मोहम्मद व विक्रांत अवस्थी की अगुवाई में छात्र पल्ला बाजार से नारेबाजी करते हुए कालेज पहुंचे| छात्रों के हांथों में समाजवादी पार्टी के झंडे देख कालेज के शिक्षकों में खलबली मच गयी| सपा नेता के दवाव में प्रधानाचार्य हाई स्कूल में उत्तीर्ण व फेल होने वाले छात्रों का भी एडमीशन करने को तैयार हो गए| छात्रों ने आरोप लगाया कि दवाव में कम नंबर वाले छात्रों के एडमीशन किये गए हैं|