रुपये न मिलने पर पुलिस ने हादसे में घायल से बदसलूकी की

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रुपये कमाने के लिए पुलिस किसी भी स्तर पर गिर सकती है| थाना मऊदरवाजा पुलिस ने घायल से रुपये न मिलने पर उसके साथ बदसलूकी करके वर्दी को कलंकित कर दिया है|

थाना शमसाबाद के ग्राम चिलसरा निवासी रवींद्र कुमार टैम्पो पर सवार होकर नगर फर्रुखाबाद जा रहा था| रास्ते में टैम्पो पलट जाने से वह घायल हो गया| अन्य घायलों के साथ उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

रवींद्र ने बताया कि वह ब्राह्मणों की दावत करने के लिए सामान खरीदने बाजार जा रहा था| टैम्पो पलटने के दौरान जेब में रखे ७ हजार रुपये डायरी आदि सामान गायब हो गया| मैंने इलाज कराने के लिए टैम्पो चालक को पकड़ लिया तो उसने इलाज कराने के लिए ३५०० रुपये दिए|

घायल रवींद्र ने बताया कि पड़ोसी शराब ठेकेदार की सूचना पर मऊदरवाजा थाने के एस ओ अतरसिंह वहाँ पहुँच गए| उन्होंने मुझसे ३५०० रुपये देने को कहा| जब मैंने उन्हें रुपये नहीं दिए तो उन्होंने गाली-गलौज कर अपमानित किया| तब मैंने वह रुपये शराब ठेकेदार को दे दिए कि ठीक हो जाने पर वह रुपये मुझे वापस कर देना|