शान्ति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई: एसपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में क़ानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए एसपी ने शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर रियायत न कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए|

पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने आम जनता को किसी भी अपराधिक घटना से निबटने व शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए इसके लिए सभी ग्राम पंचायत के साईन बोर्ड व दीवारों पर बीट कांस्टेबल व सम्बंधित क्षेत्र के सब इंस्पेक्टरों के नंबर लिखने के आदेश दिए| जिससे लोग फोन द्वारा किसी घटना की जानकारी दे सकें| और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके|

श्री ओपीसागर ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि गश्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें| यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाए पड़े तो उससे सख्ती से पूछतांछ कर कड़ी कार्रवाई की जाए| उन्होंने सिपाही के सम्मान और स्वाभिमान बनाए रखने तथा जनता का विश्वास जीतने का हर संभव प्रयास करें|

अपर जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक विद्यालय व सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाए यदि कोई अश्लील हरकत व संदिग्ध व्यक्ति पाया जाए तो उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करे|

बैठक में कायमगंज के उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, अमृतपुर राम बहादुर वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर मोहम्दाबाद आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे|