रिक्सा चालकों ने दुकानदार पर पेट्रोल छि़डककर आग लगाई

Uncategorized

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आज दो भाइयों ने पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद एक दुकानदार पर पेट्रोल छि़डककर आग लगा दी। दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक अमर और उसके नाबालिग भाई ने मिलकर शहर के सिविल लाइन इलाके में फॉरच्यून के एक दुकानदार विजेंद्र चौरसिया पर पेट्रोल छि़डककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने यहां संवाददाताओं को बताया, “”गम्भीर रूप से झुलसे चौरसिया को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। वह 80 फीसदी से ज्यादा झुलस चुका है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

शुक्ला ने बताया कि प्रारम्भिक जांच के मुताबिक दोनों भाई रिक्शा चालक हैं और आज चौरसिया की दुकान पर कुछ सामान लेने गए थे। चौरसिया ने उनसे बकाया 500 रूपये मांगे, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

इसी दौरान दोनों भाई कहीं आस-पास से ही पेट्रोल लेकर आए और चौरसिया पर छि़डककर आग लगा दी। शुक्ला ने बताया कि दोनों फरार भाइयों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।