पत्नी व सास को पीटने के बाद फ़ौजी ट्रेन के आगे कूदा

Uncategorized

इटावा। इटावा के इकदिल क्षेत्र में कल रात पत्नी व सास पर जानलेवा हमला करने के बाद एक फौजी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की शुरूआती छानबीन में घरेलू विवाद की बात सामने आई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हमीरपुर के रौहनिया निवासी पवन पाण्डे इटावा के अशोकनगर अपनी ससुराल में पत्नी को लेने आया था। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और उसने अपनी पत्नी विभा तिवारी और सास प्रेम कुमारी के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।

पत्नी और सास से मारपीट करने के बाद बाद देर रात पवन ट्रेन की पटरियों पर गया और उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पवन पाण्डे भारतीय वायुसेना में सेवारत था और बडौदा में उसकी तैनाती थी। घायल पत्नी और सास को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।