विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के विरुद्ध एफआईआर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: हाईटेंशन लाइन से चिपक कर एक बालिका व वृद्धा की मौत व चार अन्य के गंभीर रूप से घायल हो जाने के मामले में बनखड़िया निवासी कृष्णपाल सिंह ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

कृष्णपाल सिंह की ओर से कोतवाली में दी गयी तहरीर के अनुसार 5 जुलाई को उनके रिश्तेदार सुखवीर के बेटे की बरात कन्नौज गयी थी। घर में परिवार व रिश्तेदार महिलाएं ही थीं। सुखवीर के पड़ोसी गोविंद की छत से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। उन्होंने व अन्य मोहल्ले के लोगों ने अधिशाषी अभियंता एनके मिश्रा, अवर अभियंता विजय शंकर तथा सहायक अभियंता शिवकुमार को कई हाईटेंशन लाइन को हटाने को कहा। अधिकारियों ने दस हजार रुपये की मांग पूरी न किये जाने के कारण लाइन नहीं हटवाई। इससे 6 जुलाई को सुबह सुखवीर के घर आयी शालू पुत्री सतीश चंद्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी। शालू को बचाने के प्रयास में उसकी बुआ राममूर्ति की भी झुलसकर मौत हो गयी। सुशीला पत्नी रामचंद्र, रेशमा पत्नी मिश्रीलाल, पूनम पत्नी राजीव तथा रामश्री गंभीर रूप से झुलस गयीं। घटना के लिए यह तीनों अधिकारी पूरी तरह लापरवाही के जिम्मेदार हैं।