यूपी: जर्जर विद्युत व्यवस्था ने 2 की जान ली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में आम जनता की व्यवस्था के लिए भले ही सरकार पैसे का रोना रोती हो मगर वर्तमान प्रदेश सरकार पार्को और मुर्तियो के लिए पैसे जुटाने में कोई कसार नहिक छोडती| विद्युत जल जैसे बिगड़ी व्यवस्था से आये दिन कोई न कोई दुर्घटना घटती है और आम आदमी जिसके सिर्फ वोट की दम पर सरकार बनती है उसके लिए सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है| फर्रुखाबाद में ऐसी ही एक व्यवस्था ने अपना शिकार किया है| 11 हजार वोल्ट की जर्जर विद्युत लाइन टूट कर गिरने से एक बच्ची चिपक गयी जिसे बचाने गयी महिला भी शिकार हुई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी|

बुधवार सुबह करीब 10 बजे फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनखडिया गाँव (रखा चौराहे के पास) में एक घर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन टूट कर नीचे गिर गयी| घर की छत पर खड़ी एक बालिका उसकी चपेट में आ गयी और उसे बचाने के लिए महिला भी उसी झुलस कर मर गयी| मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी और बिजली की दौड़ती लाइन में विद्युत प्रवाह के कारण लगभग 3-4 लोग घायल हो गए| मौके पर तत्काल पुलिस पहुची और घरवालो को विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा लिखने का आश्वासन दिया|