फर्रुखाबाद: उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने खंड विकास अधिकारी कायमगंज सहित दो दर्जन के वेतन रोकने के आदेश कर दिये हैं।
विदित है कि उपजिलाधिकारी कायमगंज ने बाढ़ से निबटने के लिये कार्ययोजना बनाने को एक बैठक का आयोजन किया था। बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी कायमगंज आरएस गौतम अनुपस्थित रहे। श्री गौतम के पास ब्लाक शमसाबाद का भी अतिरिक्त चार्ज है। इसके अतिरिक्त् विभिन्न विभागों के 22 कर्मचारी भी बैठक से गायब रहे थे। एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने बीडीओ सहित सभी के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। इन सब से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद ही वेतन अवमुक्त करने पर विचार किया जायेगा।