खिलाड़ी को घायल कर मोबाइल व नगदी लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के नगला नैन निवासी सदानंद पाल के युवा पुत्र राहुल को घायल कर मोबाइल व रुपये लूट लिए गए|

राहुल आज शिकायत करने पुलिस मुख्यालय पहुंचा| राहुल ने बताया कि वह आज सुबह ६ बजे फतेहगढ़ स्टेडियम से बाहर निकला तो वहाँ घात लगाए नगला नैन मोहल्ले के हाली उर्फ विनीत वर्मा, रेलवे स्टेशन के निकट रहने वाले सत्या वर्मा उर्फ शैलेश, रेलवे कालोनी के दीपक उर्फ जगरूप यादव, पुलिस लाइन के महेंद्र प्रताप राठौर, राजा नगला के डम्पी यादव ने घेर लिया|

लोहे की चैन व लात-घूंसों से हमला कर मोबाइल तथा ९०० रुपये छीन लिए| शोर शरावा मचाने पर राहुल को सुरजीत, अशोक व लाखन ने बचाया| हमलावर स्टेडियम में मिलने पर मार डालने की धमकी देकर भाग गए| राहुल अपने पिता के साथ फतेहगढ़ कोतवाली शिकायत करने गया| तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की|