गंजडुडबारा में रोका गया काफिला
फर्रुखाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी उमा भारती ने कहा कि गंगा की तरह देश की सबसे बड़ी नदियों को राष्ट्रीय नदी घोषित किया जाये| उन्होंने कहा कि अभी गंगा का पानी पीने लायक नहीं है| जिस दिन गंगा का स्वच्छता अभियान पूर्ण हो जाएगा तभी गंगा तट पर मके की रोटी व सरोसों का साग खाकर एक लोटा गंगा जल भी पिऊँगी|
उन्होंने बसपा सरकार को आड़े हांथो लेते हुए बताया कि उनके काफिले को एटा के कस्बा गंजडुडबारा में नहीं घुसने दिया गया| दूसरे मार्ग से आने के कारण आने में बिलम्ब हुआ| उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव की तरह ही अन्ना हजारे के आन्दोलन का हस्र होगा| बाबा रामदेव के समर्थकों पर लाठी चार्ज की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार की दमनकारी नीति को निंदनीय बताया|
उमा भारती करीब ४ घंटे बिलम्ब से कायमगंज के सीपी गेस्ट हाउस पहुँची| वहां भाजपा के प्रदेश मंत्री मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, डॉ रजनी सरीन, मिथिलेश अग्रवाल आदि समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया|