दोबारा पोस्टमार्टम के लिए छात्र का गंगा से निकाला गया शव

Uncategorized

होटल मालिक सहित 6 लोग ह्त्या के केस में फंसे

फर्रुखाबाद: अज्ञात युवक की शिनाख्त होने पर पुलिस ने छात्र के शव को गंगा से निकालकर पैनल से दोबारा पोस्टमार्टम करवाया|

थाना कमालगंज पुलिस ने बीते दिनों रजीपुर रेलवे स्टेशन के ट्रेक पर मिले अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराया था| पुलिस कर्मियों ने शव का दाह संस्कार न करवाकर उसे गंगा तट की रेती में गड़वा दिया था| दूसरे दिन अखबार में छपी खबर पर मृतक की कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वालटोली टिलिया निवासी दलित स्वर्गीय भिखारी लाल के २४ वर्षीय पुत्र संतोष के रूप में शिनाख्त की गयी| वह कक्षा १२ का छात्र था|

माँ भगवती देवी ने एसपी को बेटे की ह्त्या किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए कार्रवाई करने के लिए शिकायती पत्र दिया था| एसओ कमालगंज सुनील तिवारी ने आज शव को गंगा से निकलवाकर उसका पुनः पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया|

डॉ एसपी श्रीवास्तव व केपी गर्ग ने शव का पोस्टमार्टम किया| जिसमे उसकी मौत का कारण शरीर के दो तुकडे होने व चोटों से हुए अधिक रक्तश्त्राव दर्शाया गया| नशे की पुष्टि के लिए उसके अंत के टुकडे को सुरक्षित रखा गया| पोस्टमार्टम की वीडिओ ग्राफी कराई गयी|

मृतक के भाई रामसेवक ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के राम सनेही उनका बेटा परमिंद, इस्लाम तथा उनके बेटे सलमान, फरमान व मोहल्ला सिविल लाइन मडैया निवासी रज्जू उर्फ़ खालिद व उनके दो साथी भाई संतोष को दिन के एक बजे जबरन घर से बुला ले गए थे| जबकि मैंने उन्हें संतोष को ले जाने से रोका था| इन्ही लोगों ने योजना वद्ध तरीके से संतोष की हत्याकर उसके शव को रेलवे लाइन पर रख दिया था|

भगवती देवी की तहरीर पर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध ह्त्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली| आरोपी होटल मालिक खालिद उर्फ़ रज्जू आदि घरों से फरार हो गए|