ग्रामीणों की पिटाई के आरोप में धरे गए बस मालिक व ठेकेदार

Uncategorized

प्रियांशु की नहीं चली सिफारिश

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई कर दहशत फैलाने वाले बस मालिक व ठेकेदार को हिरासत में ले लिया| भाजपा नेता प्रियांशु दत्त द्विवेदी पैरवी में कोतवाली गए लेकिन उनकी सिफारिश नहीं चली|

घटियाघाट पर दाह संस्कार कर ग्रामीण ट्रैक्टर से घर वापस जा रह थे| कादरीगेट तिराहे पर ट्रैक्टर हरपाल जाने वाली प्राईवेट बस से रगड़ गया| रोके जाने का पर्यास करने पर चालक ट्रैक्टर को भगा ले गया| बस वालों ने पीछा कर लालगेट तिराहे पर बाइक ट्रैक्टर के आगे खड़ी कर दी और ट्रैक्टर चालक को पीटने लगे| विरोध करने पर ग्रामीणों की पिटाई की| बाद में दोनों पक्षों में जमकर डंडे चले| जिससे राहगीरों में भगदड़ मच कर भय व्याप्त हो गया| काफी देर तक नंग नाच होता रहा|

ट्रैफिक पुलिस के दीवान अतर हुसैन, सिपाही संतोष, होमगार्ड सुभाष चन्द्र व दिवारी लाल ने ग्रामीणों को बचाकर जब उनका ट्रैक्टर कोतवाली ले जाने का प्रयास किया तब बस वालों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर बदसलूकी की जिससे एक सिपाही के बिल्ले टूटकर गिर गए|

बस वालों ने जूस बिक्रेता की दुकान से गन्ने उठाकर ग्रामीणों की जमकर पिटाई की| भयभीत ग्रामीण ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए| बस वाले ट्रैक्टर को कादरीगेट की ओर ले जा रहे थे| सूचना मिलने पर पहुंचे इंस्पेक्टर कालूराम दोहरे ने गंगा नगर निवासी बस मालिक रामवीर शुक्ला तथा ठेकेदार अवधेश पाण्डेय को पकड़कर जीप में बिठाया| जब वह लोग जीप की सीट पर बैठने लगे तो उन्हें जीप से उठाकर नीचे बैठाया गया|

पुलिस ने ट्रैक्टर पकड़ने के लिए पीछा किया तो चालक व उसके साथी ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए| एस्कार्ट ३३५ बिना नंबर के ट्रैक्टर व ट्राली को कादरीगेट चौकी में खडा कराया गया|

भाजपा नेता प्रियांशु दत्त द्विवेदी ने कोतवाली पहुंचकर बस मालिक व ठेकेदार से भेंट की और उन्हें छुडवाने के लिए पुलिस अधिकारीयों को फोन किये| सिफारिश न चलने पर वह चले गए| इस दौरान बस मालिक के समर्थकों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक व होमगार्ड के सिपाहियों ने ग्रामीणों को डंडे देकर उन लोगों को पिटवाया| जिससे कादरीगेट के आदेश बाजपेयी, अतुल, बस चालक कृष्ण कुमार, गंगा नगर के बबलू आदि के चोटें लगीं| घायल आदेश ने लोहिया अस्पताल जाकर उपचार कराया|