राज मिस्त्री दलित मकान मालिक की पुत्री को ले उड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मकान बनाने वाला राज मिस्त्री राम मोहन श्रीवास्तव मकान मालिक की ही युवा पुत्री को लेकर गायब हो गया| इस मामले की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गयी|

शहर कोतवाली के मोहल्ला बढपुर निवासी दलित विनोद धोबी बीते दिनों से अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे| जिसके लिए उन्होंने थाना शमसाबाद के ग्राम बुढनामऊ निवासी राज मिस्त्री राम मोहन को लगाया था| दिन भर घर में रहने के दौरान राज मिस्त्री तथा विनोद की १६ वर्षीय पुत्री रजनी में इश्कबाजी शुरू हो गयी|

अविवाहित राम मोहन मौक़ा देखकर 24 जून को प्रातः ११ बजे रजनी को लेकर गायब हो गया| विनोद ने रजनी व राज मिस्त्री को काफी तलाश किया और कोई सुराग न मिलने पर आज राम मोहन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी|