फर्रुखाबाद: आश्चर्यजनक घटनाएं देखकर लोगों को ईश्वर की याद आती है और अनायस ही उनके मुंह से यह निकलता है ” जाकौ राखै साईयाँ मार सके न कोय “|
ऐसी ही घटना आज थाना जहानगंज क्षेत्र में मोहम्दाबाद मार्ग पर हरियाली बाजार के सामने हुयी| १० पहियों वाला बड़ा ट्रक नंबर यूपी ७६ के / ००२७ नयी इंडिको कार के ऊपर पलट गया| जिससे कार पिचक कर चकनाचूर हो गयी| किसी भी देखने वाले ने यह सपने भी नहीं सोचा होगा कि इसमें बैठे होने वाले ज़िंदा हो सकते हैं|
थाना शमसाबाद के ग्राम रोशनाबाद के मूल निवासी डीएस गंगवार ने यहाँ पूठा नगला रोड पर आरएस डिग्री कालेज का ठेका लिया है| वह निर्माण कार्य देखकर पत्नी व १४ वर्षीय पुत्र रक्षित व ९ वर्षीय पुत्र अक्षित के साथ इंडिको कार से कानपुर काकादेव १/१६ -१०६० नमक फैक्ट्री चौराहा स्थित आवास पर जा रहे थे| हरियाली बाजार के निकट पहुँचने पर उन्होंने कार को सड़क के किनारे खड़ा किया| मय पत्नी लघुशंका जाने की तैयारी में थे| उसी समय नाला बघार की और से आया दस टायरा ट्रक अन्संतुलित होकर कार के ऊपर गिरा| यदि दंपत्ति ट्रक को देखकर पीछे न हटते तो उनकी भी हालत कार जैसी हो जाती|
दंपत्ति ने बड़े बेटे को किसी तरह तुरंत ही निकाल लिया और ग्रामीणों के सहयोग से छोटे बेटे को भी बाद में सकुशल निकाल लिया गया| कक्षा ८ के रक्षित को हाँथ में मामूली खरोंच आयी| दोनों बच्चों को स्थानीय मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज के इमरजेंसी बार्ड में भर्ती कराया गया|
श्री गंगवार ने बताया कि उन्होंने कार एक सप्ताह पूर्व ही खरीदी थी| उन्हें कार क्षतिग्रस्त होने का कतई मलाल नहीं उन्हें खुशी है कि उनके दोनों बच्चे सकुशल बच गए| घटना पर पहुंचे जहानगंज थानाध्यक्ष बीके द्विवेदी ने ट्रक चालक को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया| बताया गया कि ड्राईवर नशे में ट्रक चला रहा था| जबकि ड्राईवर ने लोगों को स्टेरिंग फेल होना बताया|
ट्रक में कच्ची मूंगफली के सैकड़ों बोरे लदे थे जो सातनपुर मंडी से लादे गए थे| सड़क पर ट्रक के पड़े होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया| सड़क पर पड़े मूंगफली के बोरों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हटवाया गया| ट्रक हटवाने के लिए करें का इन्तजार होता रहा|