पुलिस ने आज तक दर्ज नहीं की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री मायावती के शासन काल में पीड़ित दलितों की पुलिस कितनी मदद करती है| यह तो पीड़ित दलित ही जानते हैं| पीड़ित महिला कमला देवी २ साल से ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रही है और जब उसने किसी तरह ट्रैक्टर का पता लगा लिया तब भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है|
कोतवाली मोहम्दाब्द के ग्राम खिमसेपुर निवासी मुन्नालाल धोबी की पत्नी कमला देवी ने आज अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि ३१ मार्च २००८ को मेरा आयशर ट्रैक्टर नंबर यूपी ७६ डी/ ९४३४ मय ट्राली नलकूप पर खड़ा था| जिसको गायब कर दिया गया| कई बार प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद पुलिस ने आज तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की|
पीड़ित महिला ने अवगत कराया कि उसका चोरी गया ट्रैक्टर थाना शमसाबाद के ग्राम रमपुरा चिल्सरा निवासी प्रेमचंद्र पुत्र जयराम के पास है| महिला के पति मुन्नालाल ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के कहने पर मोहम्दाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर से मिलकर उनको घटना की जानकारी दी| उन्होंने भी कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया|