मेरी हत्‍या कराना चाहती है कांग्रेस: मायावती

Uncategorized

लखनऊ: बीएसपी की रैली में हिस्‍सा लेने मुंबई के गोरेगांव पहुंची उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस मेरी हत्‍या कराना चाहती है। इसके अलावा उन्‍होंने यह भी कहा कि यूपी से ज्‍यादा अपराध और बलात्‍कार मुंबई में होते हैं।

रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश में अपनी पकड़ बनाने के लिए मेरी हत्‍या कराना चाहती है। कांग्रेस एक रणनीति के तहत बसपा को बदनाम कर रही है। कांग्रेस की सरकार जिन राज्‍यों में है वहां भी अपराध का बोलबाला है। मुंबई में भी हर रोज हत्‍या व बलात्‍कार के मामले सामने आते रहते हैं उन पर कांग्रेस कोई जवाब क्‍यों नहीं देती है।

उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर में हुए सोनम हत्‍याकांड पर एनएचआरएम की टीम जांच करने पहुंची थी। इस पर पलटवार करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस का शासन जिन राज्‍यों में है वहां कोई जांच टीम क्‍यों नहीं पहुंचती है। कांग्रेस इस तरह की चीजों से सिर्फ बसपा पार्टी को बदनाम करना चाहती है।