फर्रुखाबाद: दिसम्बर 2009 में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव जनैया सिठैया के पास बाइक से जा रहे युवक प्रदीप की ट्रेक्टर से टक्कर हो गयी थी। लगभग डेढ़ वर्ष के इलाज के बाद घायल युवक की मौत हो गयी। मऊदरवाजा थाना पुलिस ने जब मृतक का पोस्टमार्टम कराये जाने से इनकार दिया तो ग्रामीणों ने हंगामें के बाद एसपी के आदेश पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के गांव फकरपुर निवासी 25 वर्षीय प्रदीप माह दिसम्बर वर्ष 2009 मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव जनैया सिठैया के पास बाइक से जा रहे थे। तभी गांव के ठीक सामने ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी। प्रदीप का लोहिया अस्पताल के अलावा कानपुर के अलग-अलग अस्पतालों में लगातार आठ माह तक इलाज चला। लगभग डेढ़ वर्ष के इलाज के बाद 24 जून की शाम प्रदीप ने अचानक दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल युवक के शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के लिये मऊदरवाजा थाना पुलिस से कहा तो वहां से उनको टरका दिया गया। बाद में पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद फतेहगढ़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम् कराया।