लोकपाल से देश में लोकतंत्र ख़त्म हो जायेगा- महान दल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महान दल प्रदेश में ६० सीटों पर चुनाव लडेगा मगर दावा है आगामी विधान सभा चुनाव में बसपा की 150 से 200 तक की सीटों का नुकसान कर देगा| महान दल के सम्मलेन में आये राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव् देव मौर्य फर्रुखाबाद में पत्रकारों से रूबरू हुए|

उन्होंने शंका व्यक्त की कि लखनऊ के दो सीएमओ की तरह उनकी ह्त्या के आरोप में बंद सीएमओ डॉ सचान की भी षड्यंत्र के तहत ह्त्या कर उनका मुंह बंद कर दिया गया है ताकि वह सच्चाई को उजागर न कर सके|

श्री मौर्य के मुताबिक डॉ सचान की हत्या के मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व उनके मंत्रालय के अधिकारी शामिल हो सकते हैं| उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए अन्ना हजारे से पल्ला झाड़ लिया| उन्होंने कहा कि यदि लोकपाल बिल बनता है दो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा और भ्रष्टाचार क़ानून से नहीं बल्कि इच्छा शक्ति से ही खत्म होगा|

उन्होंने कहा कि वह आगामी चुनाव में केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद व विधान सभा चुनाव में उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद को औकात बता देंगे| सलमान द्वारा महान दल के कार्यकर्ताओं को बेइज्जत करते हुए की कौन महान दल कहे जाने से आहत श्री मौर्य ने कहा कि यदि उनके कार्यकर्ता सलमान को वोट नहीं देते तो वह आज मंत्री नहीं होते| और आज नरेश अग्रवाल ही बसपा के सांसद होते|

उन्होंने आरोप लगाया कि बीते चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें रुपये लेकर समर्थन देने का लालच दिया था| लेकिन मैंने समझौते के तहत चार सीटें ली थी| भविष्य में भी वह किसी को भी समर्थन नहीं देंगें बल्कि सिद्धांतों के आधार पर समझौता करेंगें|